सौरबाजार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी एक ट्रक से तकरीबन 22 लाख का शराब जब्त चालक व उपचालक गिरफ्तार

नमस्कार आप देख रहे हैं Bihar Headline खबर है सहरसा जिला के सौर बाजार थाना से बात दे कि सौर बाजार थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ सौर बाजार सोनबरसा मुख्य मार्ग से भारी मात्रा में शराब एक बड़ी ट्रक आने वाली है।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक आदेशा अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया पूरे टीम के साथ सौर बाजार गेट के पास वाहन जांच शुरू किया गया वाहन जांच के क्रम में एक 12 चक्का को रोका गया।

ट्रक रुकते ही ट्रक चालक और उचालक दोनों भागने लगा इसके बाद पुलिस बल के द्वारा दोनों को पकड़ लिया गया।

ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में बने तैखानै से।

royal state का 86 काटुन यानी 772 लीटर ।

Imperial Blue का 32 काटुन यानी 288 लीटर ।

शराब बरामद किया गया अगर पेटी की बात किया जाए तो कुल पेटी 118 शराब बरामद किया गया

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, “हमने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हम इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस मामले से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।”

यह भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!