
इंदिरापुरम सोसायटी की घटना बताया जा रहा है
घटना गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में स्थित क्लाउड 9 सोसायटी की है। मंगलवार को किशोरी अपने फ्लैट की बालकनी में खड़ी होकर रील बना रही थी। तभी उसके हाथ से मोबाइल छूट गया। जिसे पकड़ने के चक्कर में वह भी जमीन पर आ गिरी। जैसे ही वह जमीन पर गिरी, उसकी चीख निकली और वह जोर जोर से मदद के लिए चिल्लाने लगी। ये देख आसपास मौजूद लोगों ने एंबुलेंस मंगाकर लड़की को इलाज के लिए नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती किया।
खबरों के अनुसार, गाजियाबाद के इंदिरापुरम की एक सोसाइटी में 16 साल की मोनिशा फ्लैट की बालकनी में खड़ी होकर रील बना रही थी। इसी दौरान हाथ से फोन छूट गया और फोन पकड़ने के लिए वह लपकी। फोन पकड़ने की कोशिश में मोनिशा छठे मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गई।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कई पुरुष, लड़की की मदद करने के लिए पहुंचे हैं और उसे एक गाड़ी से अस्पताल भेजा रहा है। जिस वक्त तमाम लोग बच्ची को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे, उस दौरान बच्ची की मां उस पर भड़क गईं और डांटने लगीं।
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि रील्स बनाने के चक्कर में लोग अपना जीवन तक तबाह कर रहे हैं, इन लोगों को समझ क्यों नहीं आ रही है। एक ने लिखा कि यही है दुनिया की सच्चाई अब इसके इंस्टाग्राम पर जितने भी फॉलोअर होंगे वह कोई काम नहीं आएंगे सिर्फ मां-बाप काम आएंगे।
बच्ची की मां ने कहा कि मेरी बात नहीं मानी ना तू, बहुत गंदी लड़की है तू। अपने मां-बाप का नाम खराब कर दिया। कोई तो समझाओ इसको। वहीं बच्ची दर्द से कराहते हुए पापा को बुलाने के लिए कह रही है। बताया जा रहा है कि बच्ची अस्पताल पहुंच गई और उसका इलाज शुरू हो गया है।
So sad