सहरसा जिला के सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के मैंना पुल से चिल्हारही अरसी होकर जाने वाली सड़क बीच में ही आधे से अधिक सुरसर नदी में समा गया है। इस सड़क की कटाव को रोकने के लिए ।
पररीया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य आजाद जी और BDO, अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया ।
BDO, अरविंद कुमार संवेदक से जल्द दुरूस्त करने की बात कहा
BDO, अरविंद कुमार ने बताया कि जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश किया जा रहा है कटे हुए जगह पर बोरा में गिट्टी भरकर डाला जाएगा बाश से ब्रेकेटींग किया जाएगा उसके बाद यातायात के साधन को फिर से चालू कर दी जाआम लोगों का कहना है ?अगर इस सड़क पर ध्यान देकर इसे दुरुस्त नहीं किया गया तो चिल्हारही, अरसी सहित अन्य गांवों का सम्पर्क सीधे प्रखंड मुख्यालय से टुट जाएगा। हम लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा ।
join my WhatsApp group Click Here
आम लोगों का कहना है ?.
अगर इस सड़क पर ध्यान देकर इसे दुरुस्त नहीं किया गया तो चिल्हारही, अरसी सहित अन्य गांवों का सम्पर्क सीधे प्रखंड मुख्यालय से टुट जाएगा। हम लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा ।